यूपी के प्राथमिक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू
उत्तर प्रदेश में अब कड़ाके की सर्दी का सितम शुरू हो गया है। पूरा प्रदेश घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। जिसके चलते आज यानी 31 दिसंबर 2024 से स्कूलों की छुट्टियों बढ़ा दी गई है। आज से 15 दिनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। यह शीतकालीन अवकाश 28 दिसंबर को आधे वार्षिक परीक्षा संपन्न होने के बाद घोषित किया गया है।
बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐलान किया कि 31 दिसंबर 2024 से प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों में शीतकालीन सत्र की शुरूआत हो रही है, जो 15 दिनों तक जारी रहेगी। यानी कि प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूल 15 जनवरी 2025 को फिर अपने समय से खुलेंगे। इस दौरान छात्रों को 15 दिन के लिए होमवर्क भी दिया गया है। इसके अलावा, मेरठ जिले में भी स्कूलों को 30 दिसंबर से 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। सर्दी देखते हुए इसे आगे बढ़ाया जा सकता है
छुट्टियों के दौरान छात्र-छात्राएं परिवार के साथ सर्दियों का आनंद ले सकते हैं और घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। शिक्षकों ने छात्रों को 15 दिनों का होमवर्क भी दिया है ताकि पढ़ाई का सिलसिला जारी रहे। इन छुट्टियों के बाद स्कूल 15 जनवरी 2024 को फिर अपने सामान्य समय पर खुलेंगे।
सर्दी से परेशान लोग
मौसम विभाग के मुताबिक, 31 दिसंबर तक रात का तापमान 2 से 3 डिग्री और गिर सकता है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है। हालांकि, 1 जनवरी को मौसम विभाग ने कोई खास चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन हल्का कोहरा सुबह और रात के समय छा सकता है। सोमवार को प्रदेश में पूरब से पश्चिम तक घने कोहरे की चादर देखने को मिली। इससे ठंड में इजाफा हुआ। कई जिलों में कोल्ड डे जैसी गलन व ठिठुरन की स्थितियां रहीं। ज्यादातर जगहों पर रात के पारे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट से ठंड बढ़ गई है।
Tags
शिक्षा समाचार