संभल हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने जामा मस्जिद व अन्य स्थलों का किया निरीक्षण
मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार ने इस संबध में जानकारी दी.
कमिश्नर ने बताया कि ‘न्यायिक आयोग जांच टीम निरीक्षण करने आई थी’.
‘टीम ने बवाल वाली सभी जगहों का निरीक्षण किया’.
दोबारा निरीक्षण करने आ सकती है जांच टीम.
‘उपद्रवियों का वीडियो के आधार पर चिन्हीकरण किया’.
उपद्रवियों के पोस्टर भी शीघ्र जारी किए जायेंगे.
‘टीम ने जामा मस्जिद में सर्वे स्थल का भी निरीक्षण किया’...
Tags
विविध समाचार