कोटेदारों द्वारा राशन का दुरुपयोग का रंगभरी पार्टी करने का मामला आया सामने- सूत्रों के हवाले से
प्रतापगढ। मांधाता विकासखंड के अंतर्गत हैसी परजी क्षेत्र में कोटेदारों द्वारा राशन का दुरुपयोग कर रंगभरी पार्टी करने का मामला सामने आया है। यह घटना गरीब जनता के हक के राशन के साथ खिलवाड़ को दर्शाती है। जानकारी के अनुसार, कुछ कोटेदार आपसी मिलीभगत से गरीबों के लिए आवंटित राशन को बाजार में बेच रहे हैं और उससे प्राप्त धन का उपयोग निजी मौज-मस्ती के लिए कर रहे हैं। हैसी परजी क्षेत्र में हाल ही में पेट्रोल पंप के पास कुछ कोटेदारों को रंगभरी पार्टी के लिए गरीबों का अनाज बेचते हुए देखा गया। यह मामला उजागर होने के बाद लोगों का कहना है कि यह गरीबों के अधिकारों का खुला उल्लंघन है और प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
Tags
विविध समाचार