मदरसा टीचर ने छात्रा के कपड़े उतारकर पीटा, सीट से सिर लड़ाया, मामला पहुंचा चौकी

मदरसा टीचर ने छात्रा के कपड़े उतारकर पीटा, सीट से सिर लड़ाया, मामला पहुंचा चौकी
लखनऊ में एक मदरसा टीचर ने छात्रा के कपड़े उतारकर जमकर पिटाई की। टीचर ने छात्रा को इतना मारा कि वह बेहोश हो गई। दूसरे टीचर ने छात्रा के घर वालों को फोन कर उसके बेहोश होने की जानकारी दी। इसके बाद मदरसा पहुंचे घर वाले बच्ची को अस्पताल लेकर गए। होश में आने पर छात्रा ने बताया कि टीचर ने सबक नहीं सुनाने पर उसकी जमकर पिटाई की। नाराज घर वालों ने काकोरी पुलिस चौकी में आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दी है। मामला दारुल फरुकिया मदरसे का है। काकोरी के मौलवी मोहल्ला में रजी अहमद रहते हैं। उनकी 12 साल की बेटी मारिया दारुल फरुकिया मदरसा में कक्षा- 2 में पढ़ती है। रविवार को भी मारिया पढ़ने गई थी। रजी अहमद ने बताया- टीचर अब्दुल कारी माबूद ने बेटी मारिया से सबक (याद किया पाठ) पूछा। मारिया सबक नहीं सुनाई। इससे नाराज अब्दुल कारी ने मारिया के कपड़े उतार कर उसकी जमकर पिटाई की। काफी पीटने के बाद अब्दुल कारी ने मारिया का सिर सीट में लड़ा दिया। इससे वह बेहोश हो गई। मदरसा के शिक्षक और कर्मचारियों ने मुझे फोन कर कहा कि मारिया बेहोश हो गई है। हम लोग मदरसा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में कर्मचारी मारिया को लेकर घर आते मिल गए। इसके बाद हम लोग बेहोश मारिया को एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। इलाज के बाद मारिया को होश आया। बेहोश होने की वजह पूछने पर उसने बताया कि सबक याद नहीं होने पर टीचर ने काफी पीटा और सीट से सिर लड़ा दिया। पिता रजी अहमद ने बताया कि बेटी को होश आया तो उसने आपबीती बताई। मारिया ने बताया कि शिक्षक अब्दुल कारी माबूद ने कपड़े उतार कर पीटा जिससे वह डर गई। सीट पर सिर लड़ाने से बेहोश हो गई। मारिया की मां ने टीचर के खिलाफ काकोरी चौकी पर लिखित शिकायत दी है। चौकी इंचार्ज राज बहादुर ने कहा कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال