भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर ‘‘सुशासन सप्ताह‘‘ के अन्तर्गत कार्यशाला आयोजित
केएमबी मोहम्मद अफसर
सुलतानपुर 25 दिसम्बर। विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर ‘‘सुशासन सप्ताह‘‘ के अन्तर्गत जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ’’सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान 19 से 25 दिसंबर, 2024 के अर्न्तगत 25 दिसंबर, 2024 को सुशासन प्रथाओं व नवाचारों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम ‘‘उत्तर प्रदेश में सुशासन विषयक‘ संगोष्ठी के सजीव प्रसारण का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात विधायक लम्भुआ, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा श्रद्धेय अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन मूल्यों व सिद्धान्तों पर आधारित निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा विधायक लम्भुआ का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में सुशासन सप्ताह के उद्देश्यों पर विस्तृत विचार रखते हुए कहा कि इसका उद्देश्य सर्वसमावेशी विकास को बढ़ावा देना तथा जनमानस की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है। उन्होंने सुशासन पर विस्तृत विचार रखते हुए कहा कि पारदर्शिता, उत्तरदायित्व, प्रभावी व कुशल प्रबन्धन के माध्यम से आम जनमानस को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना ही गुड गवर्नेन्स है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों में संवेदनशील, ईमानदार व अपने कार्य के प्रति दायित्वबोध होना चाहिये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि पारदर्शी सुशासन स्थापित करना आपका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष होकर सभी अधिकारी काम करें, जिससे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध हो सके। उन्होंने बदलते तकनीक के साथ सभी अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार करने की बात कही। उन्होंने जनपद के सभी अधिकारियों को उनकी बेहतर कार्यशैली के लिये हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
कार्यशाला का संचालन जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। इसी प्रकार सुशासन सप्ताह के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन समस्त तहसीलों, शिक्षण संस्थाओं आदि में भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0 एवं रा0) एस. सुधाकरन, मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर, डी.सी. मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ददन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 संतोष गुप्ता, एईएमआई मंगल यादव, पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार तिवारी, डीएफओ अमित सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार