दुल्हन बनकर ठगी करने का सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश: छह लड़कों से कर चुकी थी शादी, सातवीं की थी तैयारी
बांदा में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यहां ठग गिरोह की एक लड़की दुल्हन बनकर शादी के बाद गहने और नकदी लेकर फरार हो जाती थी। अब तक यह गिरोह छह लोगों को अपना शिकार बना चुका है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। यूपी के बांदा में दुल्हन बनकर ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी लड़की ने जालौन से बांदा आकर लोगों को शादी का झांसा दिया। पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गई लड़की ने गैंग के साथ मिलकर अब तक 6 लोगों को शादी के नाम पर ठगा है। वह सातवीं बार शादी के नाम पर ठगी करने ही वाली थी, उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं हैं। लड़की के साथ जो महिला पकड़ी गई है, वो शादी के दौरान दुल्हन की मां बनती थी। बाकी अन्य आरोपी रिश्तेदार बनते थे। शादी के बाद लड़की ससुराल पहुंचती थी और मौका पाकर जेवरात और कैश लेकर फुर्र हो जाती थी। दरअसल, एक व्यक्ति ने बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल से मामले की शिकायत की थी, जिसमें कहा था कि उसके साथ कुछ लोग शादी के नाम पर ठगी कर रहे हैं. इस पर एसपी ने तीन टीमों का गठन कर जांच के आदेश दिए. जांच के दौरान जो बातें पता चलीं, उससे पुलिस हैरान रह गई।
Tags
अपराध समाचार