सरेराह मासूम छात्रों को अगवा करने की नाकाम कोशिश, क्षेत्र में भय एवं आक्रोश का माहौल
सुल्तानपुर। सरेराह स्कूल जा रहे मासूम बच्चों को अगवा करने की नाकाम कोशिश से क्षेत्र में दहशत एवं सनसनी का माहौल बना हुआ है। लंभुआ थाना क्षेत्र मे बोलेरो सवार कथित बाबाओं की हरकत से सनसनी फैल गई है। मामला लंभुआ थाना क्षेत्र के चांचपारा तीरे तिवारीपुर का है जहां प्राइमरी स्कूल में पढ़ने जा रहे मासूम छात्रों को सरेराह अगवा करने की कोशिश से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। संतों की वेशभूषा में बोलेरो वाहन से पहुँचे संदिग्ध लोग भदैया के चाचपारा स्कूल के निकट बच्चों का अपहरण करने की कोशिश की। रोते बिलखते स्कूल पहुँच कर मासूमो ने घटना के बारे में बताया। तत्काल शिक्षकों ने 112 के साथ ग्रामीणों को फोन करके घटनाक्रम से अवगत कराया। सूचना पाकर सक्रिय हुए ग्रामीणों ने तिवारीपुर के निकट कथित बाबाओं को दबोच कर जमकर कुटाई की। मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव करते हुए तथाकथित बाबाओं को लंभुआ थाने ले गई। इस बीच बच्चों के परिजनों द्वारा लंभुआ थाने में तहरीर देकर मामले की एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। प्रकरण के संबंध में थानाध्यक्ष लंभुआ से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि थाने पर तथाकथित बाबाओं को लाया गया है। मामले की जांच चल रही है जांचोपरांत आवश्यक विधि कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Tags
अपराध समाचार