मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्षों एवं पत्रकारों से मिलकर जानी समस्याएं
छिंदवाड़ा। मीडिया संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गया प्रसाद सोनी मीडिया संगठन के पत्रकारों से मिलने के लिए स्वयं ही उनके गृह जिला पहुंच गए जिसमे चार दिन के लिए मीडिया संगठन से जुड़े जिलाध्यक्ष व पत्रकारो से मिलने व पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकारों की समस्या से रुबरु होने एवं संगठन के सदस्यता हेतु फार्म वितरण करने सभी के बीच पहुचे। बैतूल, हरदा, टिमरनी, देवास, खातेगांव, इंदौर, पीतमपुर, धार, मांडु, मांडव, महेश्वर, मानवर, खरगोन, वडवाह, खंडवा, आदि जिला तहसील शहर के सभी मीडिया संगठन से जुड़े पत्रकारों से प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी को मिलने का मौका मिला। सभी के द्वारा जो स्नेह प्यार स्वागत सत्कार किया गया। इसके लिए सभी का हृदय से मीडिया संगठन आभारी है।आगे भी इसी प्रकार सहयोग की आपेक्षा है प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी का हर जिले तहसील में जगह-जगह पर आत्मीय स्वागत बंधन अभिनंदन किया गया।
गौरतलब है कि मीडिया संगठन मध्य प्रदेश का दायरा फैलते हुए अब 45 जिलों तक कार्य कर रहा है जिसमें मीडिया संगठन को अकूत सफलताएं प्राप्त हो रही है। पत्रकारों के हित की बात हो या पत्रकारों के ऊपर झूठे मुकदमे, पत्रकारों की किसी भी प्रकार की समस्याएं जो की पत्रकारिता के दौरान होती है उसके लिए पूरा मीडिया संगठन एक साथ खड़ा हो जाता है। प्रदेश अध्यक्ष सरल स्वभाव के धनी हैं उन्हें जब किसी पत्रकार की समस्या के बारे में पता चलता है तो संगठन के पदाधिकारी को साथ लेकर स्वयं चल पड़ते हैं एवं मीडिया संगठन का लोहा मनवा देते हैं। मीडिया संगठन के द्वारा पत्रकारों के हित के लिए लगातार कार्य किया जाता है यदि कोई पत्रकार मीडिया संगठन का सदस्य नहीं भी है तो मीडिया संगठन उसके लिए भी खड़ा हो जाता है। पिछले दिनों छिंदवाड़ा में कुछ ऐसी भी समस्याएं आई थी जिसमें एक पत्रकार की मौत हो गई एवं एक जगह पर पत्रकार को जान से मारने की कोशिश की गई थी। मीडिया संगठन संपूर्ण पदाधिकारी के साथ उस पत्रकार के साथ खड़ा हुआ एवं उसे न्याय दिलाया मीडिया संगठन अपनी एकता के लिए जाना जाता है। प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी समय-समय पर प्रवास करते रहते हैं , जिसके परिणाम स्वरूप मीडिया संगठन 45 जिलों में कार्यरत हो चुका है।
Tags
विविध समाचार