एसडीएम एवं आबकारी महकमे की संयुक्त छापेमारी से अवैध शराब के व्यवसाईयों में मची खलबली
सुल्तानपुर। 31 दिसंबर 24 को आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी, सुल्तानपुर एवं उप आबकारी आयुक्त, अयोध्या प्रभार के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी, के पर्यवेक्षण में उपजिलाधिकारी कादीपुर उत्तम कुमार तिवारी तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र एक संजय कुमार मिश्रा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 गिरिराज सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 डॉ संजय कुमार उपाध्याय, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 संजय कुमार श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक श्रेत्र 5 नेहा श्रीवास्तव की संयुक्त टीम द्वारा कादीपुर में ग्राम कादीपुर खुर्द व जंगलिया में दबिश देकर मौके पर अवैध कच्ची शराब की भट्ठियों के साथ लगभग 700 किग्रा लहन नष्ट किया गया। साथ ही लगभग 66 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 2 अभियोग आबकारी की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ईट भट्ठौ, पानी के आरो प्लांट व कबाड़ी की दुकानों, मैरिज लॉन तथा संदिग्ध ढाबों की चेकिंग की गई। कबाड़ी के दुकानदारों को इस बात के सख्त निर्देश दिए गए की वह शराब की शिशीयो का दुरुपयोग न होने दे किसी भी परिस्थिति में उसको पुनः प्रयोग में ना लाया जा सके और उसे नष्ट करके ही बेचने का कार्य करें । ईंट भट्टों के मालिकों को इस बात के सख्त निर्देश दिए गए कि उनके यहां किसी भी प्रकार की अवैध शराब नहीं बननी चाहिए नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके पश्चात टीम द्वारा अवैध शराब से होने वाले हानियों से संबंधित पोस्टर भी जगह-जगह चिपकाए गए तथा लोगों से यह अपील की गई की वह किसी भी प्रकार से अवैध शराब का सेवन ना करें यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है।आबकारी टीम में प्रधान आबकारी सिपाही सूर्य कांत द्विवेदी, आबकारी सिपाही शान मोहम्मद, शेष प्रताप, विकास सिंह, सूबेदार यादव इत्यादि लोग शामिल रहे।
Tags
अपराध समाचार