व्यापार कर अधिकारियों ने किराना व्यापार मंडल कार्यालय पर बैठक कर व्यापारियों के प्रश्नों का किया समाधान
सुल्तानपुर: नमक मंडी में स्थित किराना व्यापार मंडल कार्यालय पर राज्य कर विभाग द्वारा एक बैठक की गई जिसमें किराना व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक सागर ने डी सी को अंग वस्त्र एवं बुके देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। उसके बाद सभी व्यापारियों के एक एक प्रश्नो के उत्तर सरल शब्दों में बैठक मौजूद अधिकारियों ने दिया और सरकार के द्वारा व्यापारियों को मिलने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ मे व्यापारियों को यह भी बताया गया क कि अपने खरीद का सभी पक्के बिल जरूर ले, यह आपका अधिकार है पक्का बिल लेने से कीमत पर कोई असर नहीं पड़ता है। इस बैठक के संरक्षक गोवर्धन दास कन्नौडिया, कामता प्रसाद कसौधन, सुभाष कपूर, महामंत्री सेन जीत कसौधन, अमित कसौधन, राजीव श्रीवास्तव, अजय अग्रहरि, अमित जायसवाल, अंकित कसौधन, जितेंद्र, हनुमान कसौधन, अलीमुद्दीन उर्फ "बचन्नू" सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
Tags
व्यापार समाचार