मांधाता के समीम हत्याकांड के आरोपी एवं पुलिस के बीच मुठभेड़, एक को लगी गोली तो दूसरा गिरफ्तार
प्रतापगढ़ के मान्धाता थाना क्षेत्र मे पुलिस और बदमाशों मे मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश के दाहिने पैर मे गोली लगी। जिला अस्पताल में मे कराया भर्ती चिकित्सकों ने हालत गंभीर प्रयागराज रेफर कर दिया। एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जमीनी विवाद मे बदमाशों पांच दिन पहले सपा बूथ प्रभारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित किया था। प्रतापगढ़ के मांधाता थाना क्षेत्र के शिवरा गांव में सपा के बूथ प्रभारी 42 वर्षीय मोहम्मद शमीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार शाम करीब छह बजे हुई, जब शमीम हैंसी परजी चौराहे के पास किराना की दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठे थे। नकाबपोश बदमाशों ने सफेद अपाचे बाइक पर सवार होकर उनके सीने पर गोली चलाई। घायल शमीम को परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से दो खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। फॉरेंसिक टीम और स्मार्ट टीम ने घटनास्थल पर जांच करते हुए साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बाजार और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें बदमाश बाइक से भागते हुए नजर आए। मृतक शमीम पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे और सपा के बूथ प्रभारी के रूप में सक्रिय थे। वहीं आज पुलिस ने निरंकारी भवन के शिवरा के चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कुछ अज्ञात बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने के इसी रास्ते जा रहे हैं। वही पुलिस ने चारों तरफ से घेरा बंदी कर दिया। हालांकि बदमाशों ने पुलिस को देखने के बाद भागने की कोशिश और फायरिंग शरू कर दिया। पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की। बदमाश सुहैल के दाहिने पैर में गोली लगी। उसके बाद पुलिस ने एक बदमाश को और गिरफ्तार किया। घायल अहमद को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा और पांच कारतूस और अपाचे गाड़ी भी बरामद किया।
Tags
अपराध समाचार