नवजीवन अस्पताल के पास एक बार फिर डिवाइडर से टकराई कार, अफरा-तफरी का रहा माहौल
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के कारण दरियापुर फ्लाईओवर के बाद नवजीवन अस्पताल के पास आए दिन दुर्घटना हो रही है लेकिन विभाग है कि सुरक्षा के लिए एक अदद रेडियम स्टीकर लगाने को तैयार नहीं जिससे आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं से होती है। लगातार कई दुर्घटनाओं के बाद भी कुंभकर्णी नींद में सो रहा लोक निर्माण विभाग प्रशासन जागने को तैयार नहीं है। डिवाइडर से एक बार फिर कर के टकराने से अफरा तफरी का माहौल रहा। शहर के नवजीवन हॉस्पिटल के निकट बने डिवाइडर पर रविवार की शाम फिर कार टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़ ने कार को निकालने का प्रयास किया। इस पूर्व ब्यूटी पार्लर से मंडप में जा रही दुल्हन की कार डिवाइडर से टकराकर हादसे की चपेट में आ गई थी।लगातार हो रही घटना के बावजूद प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग डिवाइडर संतुलित करने को लेकर आवश्यक कदम नहीं उठा रहा है।
Tags
विविध समाचार