सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर ने आन ड्यूटी हार्ट अटैक आने से तोड़ा दम, परिजनों में मचा कोहराम
केएमबी संवाददाता
सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर की सोमवार देर रात ऑन ड्यूटी हार्ट अटैक से मौत हो गई। अचानक दरोगा के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम के साथ पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई। दरोगा का अंतिम संस्कार फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के पैतृक गांव बाबूपुर में मंगलवार दोपहर बात किया गया। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले इंस्पेक्टर की सोमवार देर रात लखनऊ में अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मौत सीएम योगी की सुरक्षा में ऑन ड्यूटी हुई है। पुलिसकर्मी की अचानक मौत की खबर से जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वही मृतक के गांव में मातम भी छाया है। इंस्पेक्टर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बाबूपुर गांव के रहने वाले थे।
सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर की सोमवार देर रात ऑन ड्यूटी हार्ट अटैक से मौत हो गई। अचानक दरोगा के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम के साथ पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई। दरोगा का अंतिम संस्कार फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के पैतृक गांव बाबूपुर में मंगलवार दोपहर बात किया गया। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले इंस्पेक्टर की सोमवार देर रात लखनऊ में अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मौत सीएम योगी की सुरक्षा में ऑन ड्यूटी हुई है। पुलिसकर्मी की अचानक मौत की खबर से जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वही मृतक के गांव में मातम भी छाया है। इंस्पेक्टर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बाबूपुर गांव के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार, बाबूपुर गांव निवासी 50 वर्षीय अखिलेश उमराव उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मी थे। वर्तमान में दरोगा की तैनाती लखनऊ में थी। सोमवार को इंस्पेक्टर अखिलेश की ड्यूटी सीएम योगी के आवास में सुरक्षा में लगी थी। बताया जा रहा है कि ऑन ड्यूटी रात करीब साढ़े 12 बजे अचानक दरोगा की तबीयत बिगड़ी। यह देख सीएम आवास की सुरक्षा में लगे अन्य साथी पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन दरोगा को एसजीपीजीआई अस्पताल लेकर पहुंचे।
हार्ट अटैक से हुई मौत, परिजनों में कोहराम
यहां पर मौजूद डॉक्टर ने मेडिकल चेकअप के बाद इंस्पेक्टर अखिलेश को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने दरोगा की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। इसके बाद विभाग ने दरोगा के मौत की जानकारी परिजनों को दी। अचानक मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इस आकस्मिक दुखद घटना से गांव में मातम छाया हुआ है।
नम आंखों से दी गई विदाई
ड्यूटी के दौरान हुई दरोगा की मौत के बाद सीएम आवास में मौजूद अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शव को उनके पैतृक गांव रवाना किया। मंगलवार की सुबह शव गांव पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। वहीं दोपहर इलाकाईयों की एकत्र भीड़ ने गांव में ही अंतिम संस्कार के दौरान इंस्पेक्टर को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
Tags
विविध समाचार