सुल्तानपुर में मिले छत-विछत शव की सिनाख्त कलेक्शन कंपनी के एजेंट के रूप में हुई, मचा कोहराम

सुल्तानपुर में मिले छत-विछत शव की सिनाख्त कलेक्शन कंपनी के एजेंट के रूप में हुई, मचा कोहराम

केएमबी मोहम्मद अफसर
सुल्तानपुर। सोमवार की सुबह नहर के किनारे एक व्यक्ति का छत-विछत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीण का घटनास्थल पर जमावड़ा हो गया। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू किया। पुलिस की सिनाख्त कार्रवाई में पता चला कि सोमवार सुबह कलेक्शन एजेंट की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया। हत्यारे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। ग्रामीणों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया। कलेक्शन एजेंट जौनपुर जिले का रहने वाला है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम में भेजा है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है। ये घटना दोस्तपुर थानाक्षेत्र के देवरपुर गांव की है। देवरपुर गांव की घटना देवरपुर गांव में आज सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव हत्या कर फेंक दिया गया था। ग्रामीणों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो मृतक के जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान जौनपुर जिले के रहने वाले सूरज शुक्ला के रूप में हुई। सूरज एलएनटी कंपनी में कादीपुर तहसील क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट का काम करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार एजेंट का शाम से बंद जा रहा था मोबाइल। बताया जा रहा है रविवार को वो पैसे लेने के लिए निकला हुआ था। एरिया मैनेजर की माने शाम 7 बजे से पहले उससे बात हुई थी, लेकिन उसके बाद उसका फोन नहीं उठा और थोड़ी देर बाद स्विच ऑफ हो गया था। सोमवार की सुबह जानकारी लगी तो कंपनी के लोग यहां पहुंचे। शव इस हालत में मिला है। उसके चेहरे पर चोट के निशान है। जेब से बरामद हुआ 77000 रुपया पुलिस के अनुसार मृतक सूरज शुक्ला के शव के पास उसकी बाइक मिली है और उसके पास से 77700 रुपए बरामद हुए हैं। सूरज की हत्या का शव फेंका गया है। उसके चेहरे व सिर पर चोट के गंभीर निशान हैं। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال