लखनऊ में पति-पत्नी का झगड़ा ऐसा उलझा कि केस की पैरवी कर रहे वकील साहब ही पिट गए
लखनऊ के मड़ियांव में फैमिली मैटर ऐसा उलझा कि वकील साहब खुद पिट गए। मामला पति-पत्नी के झगड़े का था, और वकील साहब पत्नी का केस लड़ रहे थे। तारीख से पहले दस्तावेज लेने जब वो क्लाइंट के घर पहुंचे, तो वहां सास, ननद और पति ने मिलकर वकील साहब को जमकर कूट डाला। महिला (क्लाइंट) ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तब तक वकील साहब की खूब कुटाई घर वालों के हाथों हो चुकी थी।
Tags
अपराध समाचार