आशियाना थाना क्षेत्र में जीजा की पिटाई से जख्मी साली ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में जीजा की पिटाई से घायल साली की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी युवती की बेरहमी से पिटाई कर जख्मी हालत में छोड़कर फरार हो गया था। महिला को बुधवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने आज अंतिम सांस ली। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
आशियाना थाना क्षेत्र के अंसल आंगन रिक्शा काॅलोनी में घटना हुई थी। मूलरूप से बैकुण्डपुर थाना खुखुदू जिला देवरिया निवासी अमृता पुत्री सोमारी करीब चार माह से अपने जीजा बुलेट के साथ उसके घर पर रह रही थी।
बुधवार सुबह बुलेट ने अपने साली अमृता को काफी मारा-पीटा, जिससे उसे काफी चोटें आई थी। सुबह समय शोर शराबा सुन पड़ोस में रहने वाले राजेश मौके पर पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया था।
पड़ोसी ने दर्ज कराया मुकदमा
पड़ोसी ने ही चोटिल अमृता को अस्पताल में भर्ती करा जीजा के खिलाफ आशियाना थाने पर नामजद शिकायत की थी। जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जीजा की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक मृतका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद थाने में दर्ज मुकदमे में हत्या की धारा जोड़ी जाएगी। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
Tags
अपराध समाचार