प्रधानाचार्य ने मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों से सजग रहने की अपील की
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर
असामाजिक तत्वों द्वारा वित्तीय लेनदेन की शिकायत के बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य सलिल श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि मेडिकल कॉलेज में किसी भी पद के लिए कोई भर्ती नहीं हो रही है संज्ञान में आया है कि कुछ
असामाजिक तत्व भर्ती के नाम पर लोगों से वित्तीय लेनदेन कर रहे हैं उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई भविष्य में संस्थान में किसी भी पद के लिए आवेदन मांगे जाएंगे तो उसका विज्ञापन समाचार पत्रों और सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध होगा यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के अनैतिक कार्यों में पाया जाता है तो उसकी शिकायत स्थानीय पुलिस और संस्थान के प्रधानाचार्य कार्यालय को अवश्य दे।
Tags
स्वास्थ्य समाचार