पूर्व राज्य मंत्री शैलेंद्र त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर बढ़ाया हौसला

पूर्व राज्य मंत्री शैलेंद्र त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर बढ़ाया हौसला
सुल्तानपुर : अयोध्या जनपद के अवध विश्वविद्यालय में आयोजित मंडलस्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सुल्तानपुर का गौरव बढ़ाने वाले कमला विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. शैलेंद्र त्रिपाठी जी रहे। संबोधन में उन्होंने कहा कि परिश्रम, नैतिकता और संस्कार विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में सहयोग करते हैं। इसी के बल पर विद्यार्थी अपने लक्ष्य को हासिल करता है।विशिष्ट अतिथि के रूप में रेलवे अस्पताल के चीफ फार्मेसिस्ट डॉ. केशव गुप्ता उपस्थित थे। संगीत अध्यापिका आराधना श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में पारुल चौरसिया, डिम्पल गौतम, संजना सोनकर, स्नेहा यादव, लकी यादव, प्रिया गौतम, रिया गुप्ता, मुस्कान रावत, खुशी यादव, अंकिता पाण्डेय, अंजली कुमारी, नंदनी यादव, सृष्टि गुप्ता, अम्बिका गुप्ता, मन्नत, अधविका सिंह, आयुषी गुप्ता, शाम्भवी साहू, निखिल, अमित यादव आदि छात्र-छात्राओं ने विद्यालय की तरफ से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने के साथ-साथ जिले का भी सम्मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकरनगर, बाराबंकी और अयोध्या जिले के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सम्मान समारोह में अपने विचार रखते हुए डॉ. शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि नौनिहालों में तमाम प्रतिभाएं जागृत होती हैं। उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य एवम् आचार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनके अथक प्रयास से ही छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है। विशिष्ट अतिथि केशव गुप्ता जी ने बच्चों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक संतोष श्रीवास्तव एवं प्राचार्य प्रेम कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ऋषि श्रीवास्तव, त्रिभुवन नाथ चौवे, रितेश जी, सुमन जी, सुप्रिया जी, आराधना जी, राजेश्वरी जी, सरिता, पूनम, सौम्या, दरक्षा, सुष्मिता, प्रिया, मधु, मनीषा, प्रिंसी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रेम कुमार श्रीवास्तव ने किया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال