अवैध संबंधों का विरोध मजदूर पर पड़ा भारी, पत्नी और बेटे के सामने बीच सड़क पर हत्या
लखनऊ। पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करना मजदूर को भारी पड़ गया। शनिवार की रात मोहनलालगंज के जबरौली गांव में घर के सामने सड़क पर रमेश कुमार (55) की हत्या कर दी गई। वह देर रात पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करते हुए उससे झगड़ रहा था। नाराजगी के चलते रमेश ने पत्नी को पीटना शुरू किया। इसी के बाद घर के सामने रहने वाले पत्नी के प्रेमी सोनू ने लोहे की रॉड से रमेश पर वार कर दिए। जिससे रमेश की मौत हो गई। रविवार की सुबह घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इसमें हत्या की पूरी वारदात कैद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहनलालगंज के जबरौली गांव में मजदूर रमेश अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते थे। शनिवार रात उनकी अपनी पत्नी से लड़ाई हो गई। इसी बीच दोनों झगड़ते हुए सड़क पर आ गए। रमेश ने अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। इतने में घर के सामने ही रहने वाला सोनू नामक युवक अपने घर से लोहे की रॉड लेकर निकला। उसने रमेश के पीठ पीछे से हमला कर दिया। जब तक रमेश कुछ समझ पाते तब तक सोनू ने ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। इससे रमेश जमीन पर गिर गए। इतने के बाद भी आरोपी नहीं रुका और उसने पीट पीट कर रमेश की हत्या कर दी। पिता को लहूलुहान देखकर बेटे अंश ने शोर मचाया। इससे आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। आरोपी सोनू बाकी लोगों को भी जान से मारने की धमकी देते हुए ललकारने लगा। एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए जब आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने उस पर भी हमले का प्रयास किया। वहीं लोगों की भीड़ जुटती देख आरोपी सोनू मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि रमेश निवासी जबरौली अपनी पत्नी को मार पीट रहा था तभी सोनू ने रॉड से रमेश को पीछे से मार दिया। रमेश को चोट आई और रमेश की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी और सर्विलांस आदि के आधार पर उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
Tags
अपराध समाचार