नववर्ष के जश्न को लेकर आज और कल पुलिस का सख्त घेरा रहेगा, ड्रोन से होगी निगरानी

नववर्ष के जश्न को लेकर आज और कल पुलिस का सख्त घेरा रहेगा, ड्रोन से होगी निगरानी
राजधानी लखनऊ में नए वर्ष को लेकर सुरक्षा कड़े इंतजाम किए गए है। आज और कल लखनऊ में पुलिस का सख्त घेरा रहेगा। सीमा पर गश्त बढ़ेगी।डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने सोमवार रात को लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सिंह सेंगर के साथ नए वर्ष पर कमाण्ड कार्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की। डीजीपी ने मातहतों से कहा कि 31 दिसम्बर की शाम से ही पुलिस का घेरा सख्त कर दिया जाए। एक जनवरी को भी सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही न बरती जाए। इस दौरान उन्होंने संवेदनशील स्थानों और नव वर्ष के आयोजन स्थलों के बारे में जानकारी ली।
ड्रोन से निगरानी
लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सभी प्रमुख स्थानों अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगी। 31 दिसम्बर की शाम से आपरेशन ऑल आउट चलेगा जो एक जनवरी की रात तक प्रभावी रहेगा। इसमें शहर के सभी एसीपी, एडीसीपी व डीसीपी सड़कों पर चहलकदमी करते दिखेंगे। सीमा व प्रमुख चौराहों पर वाहन चेकिंग भी होगी। डीजीपी ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों और हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटने को कहा। ड्रोन से निगरानी करने को कहा गया साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस बल पर्याप्त रखने को कहा गया।
खुले में शराब पीने वालों पर सख्ती
डीजीपी ने निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई की जाए। चेकिंग के नाम पर किसी से अभद्रता न की जाए। महिलाओं की सुरक्षा के खास इंतजाम रहे। इसके अलावा ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाए। इस बैठक में सभी जोन के डीसीपी भी मौजूद रहे।



और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال