माचागोरा में साल भर जेटस्की, बनाना बोट का आनंद उठा सकेंगे पर्यटक
जल महोत्सव के बीच नए साल पर पर्यटकों को मिली बड़ी सौगात
छिंदवाड़ा। जिला प्रशासन व मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सयुंक्त शुरू हुए जल महोत्सव में पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को जल महोत्सव में हजारों पर्यटकों ने शामिल होकर वॉटर व एयर एक्टिविटी का लुफ़्त उठाया। जल महोत्सव के बीच छिंदवाड़ा और आस-पास के जिलों के लिए अच्छी खबर यह है कि जल महोत्सव निरंतर चलता रहेगा व माचागोरा बोट क्लब पर जेटस्की, बनाना बोट सहित अन्य गतिविधियां साल भर जारी रहेंगी। साथ ही नए वर्ष के अवसर पर यहां टेंट सिटी भी लगी हुई है, जिसमें नाइट स्टे किया जा सकता है। पर्यटकों के लिए यहाँ मनोरंजन और देसी भोजन का विशेष इंतजाम हमेशा रहेंगे। बुधवार को जिले के हजारों पर्यटकों ने माचागोरा जल क्षेत्र में पहुंच कर न सिर्फ वॉटर एक्टिविटी में भाग लिया बल्कि यहां बिक रहे पकवानों का स्वाद लिया और बच्चों ने खिलौने खरीदे।
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह व सीईओ अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पहली बार आयोजित हुए जल महोत्सव को छिंदवाड़ा सहित आस-पास के जिलों से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया कि जल महोत्सव की अवधि बढ़ा दी गई है, पर्यटक यहां मेले का आनंद जनवरी माह के प्रथम पखवाड़े तक उठा सकते हैं, इसके साथ सभी पर्यटकों को जानकारी दी गई कि माचागोरा बोट क्लब पूरी तरह स्थाई है और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने यहां बोटिंग सहित अन्य साहसिक गतिविधियों की अनुमति दी है। माचागोरा बोट क्लब में बनाना बोट, पैडल वोट, मोटर बोट, जेटस्की जैसी सारी एक्टिविटी वर्ष भर जारी रहेगी। पर्यटक प्रबंधक गिरीश लालवानी ने बताया कि पर्यटकों के नाइट स्टे की उचित व्यवस्था के लिए जल क्षेत्र में टेंट सिटी लगाई गई है, साथ ही नव वर्ष पर यहां मेले के साथ पर्यटकों के मनोरंजन, भोजन की व्यवस्था की गई है। नव वर्ष का पैकेज पर्यटकों के लिए बहुत ही किफायती दामों में उपलब्ध है।
विद्यार्थियों के नृत्य ने बंधा समां
जल महोत्सव में प्रतिदिन शाम चौरई, अमरवाड़ा सहित आस-पास के स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एक से बढ़कर एक नृत्य और गायन की प्रस्तुतियां देते हुए विद्यार्थियों ने उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह, सीईओ श्री अग्रिम कुमार, चौरई एसडीओपी श्री सौरभ तिवारी, एसडीएम श्री प्रभात मिश्रा, सीईओ श्री तरुण राहंगडाले ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।
एसडीओपी ने गाया गीत, जनता ने बजाई तालियां
सांस्कृतिक कार्यक्रम में उस वक्त माहौल रोमांचक हो गया जब चौरई एसडीओपी सौरभ तिवारी ने मंच पर पहुँचकर गीत गाया। मधुर आवाज़ में गीत प्रस्तुत कर रहे श्री तिवारी का उत्साह जनता और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने किया।
Tags
विविध समाचार