वाराणसी से गुम हुए बच्चों को जिम्मेदार अफसरो ने माता-पिता को सौंपा, बच्चों को पाकर खुश हुए परिजन
सुल्तानपुर। रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक सचिन को दो बच्चे 11 वर्ष मो. जाकिर(9 वर्ष) रेलवे स्टेशन पर लावारिस अवस्था में मिले। जिन्हें प्रशांत, पूजा व रीता मौर्य के जरिये लावारिस बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया न्याय। जानकारी में आया कि बच्चों के माता-पिता ग्राम फारूकी नगर बजराडीह बनारस के हैं। बच्चों को पाकर माता-पिता खुश हुए। सुल्तानपुर में लिखा पढ़ी करके अभिभावकों के सुपुर्द किये गए दोनों बच्चे। इस मौके पर अध्यक्ष न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, न्यायिक मजिस्ट्रेट एस.एम पांडे, न्यायिक मजिस्ट्रेट सरिता यादव, मजिस्ट्रेट ममता मिश्रा व ओमप्रकाश तिवारी तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर सुभाष चंद्र आदि मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार