अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक से गिरी महिला पर चढ़ा ट्रक का पहिया, दर्दनाक मौत
सुल्तानपुर। भाई के साथ ससुराल जा रही एक बहन की रविवार सुबह मौत हो गई। ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मारा जिससे महिला सड़क पर गिर गई, तभी ट्रक का पहिया उस पर चढ़ गया। जिससे सिर समेत शरीर का अगला हिस्सा क्षत विक्षत हो गया। वहीं हादसे में भाई घायल हुआ है। घटना बिरधौरा तिराहे की है। रविवार सुबह बल्दीराय थानाक्षेत्र के विरधौरा गांव की रहने वाली किरन (23) वर्ष पुत्री साधू राम अपने भाई सूरज के साथ अपने ससुराल जा रही थी जैसे ही बल्दीराय थाना क्षेत्र के हलियापुर-कुड़वार मार्ग के बिरधौरा तिराहे पर बाइक पहुंची, तभी गिट्टी से लदी अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिस कारण महिला बाइक से गिरकर ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गई और मौत हो गई। ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया महिला का भाई सूरज बाइक सहित दूसरी तरफ गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी इंचार्ज पारा बाजार चंद्र शेखर सोनकर ने बताया कि ट्रक यूपी 70 एनटी 9937 और उसके चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पिता की तबियत खराब का सुनकर आई थी देखने, बताया जा रहा है कि मृतका की दो वर्ष पूर्व अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना अंतर्गत चौधरीपुर में विवाह हुआ था।
Tags
विविध समाचार