अड़गड़ानंद महराज जी के शिष्य सुबेदार यादव लोगों की समस्या समाधान हेतु नि:शुल्क वितरण करेंगे यथार्थ गीता
वाराणसी। स्वामी अड़गड़ानंद महराज जी के शिष्य सुबेदार यादव जो महनाग गाँव तहसील राजातालाब वाराणसी के निवासी हैं लोगों के आत्महत्या करने, हिंसा करने, भूत प्रेतों के चक्कर में दुखी होकर समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए नये साल पर सराहनीय पहल बहादुर सैयद मजार फुलवरिया कैंट वाराणसी में निशुल्क यथार्थ गीता वितरण करेंगे! सुबेदार यादव का कहना हैं कि जो लोग यथार्थ गीता पढे़गें उनकी सभी समस्याओं का समाधान होगा! लोग दुखी होकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाते हैं भूत प्रेतों के चक्कर में बर्बाद हो जाते हैं ऐसे लोगों के लिए यथार्थ गीता रामबाण का काम करेगा! एक बार पढ़कर जरूर आजमाएं सुबेदार यादव का कहना हैं कि मेरे गुरु महराज जी का एक महान बिचार महान सिद्धांत हैं लोगों के लिए " दुनियाँ के सताएं लोग यहाँ सिने से लगाएं जाते हैं"! श्री मद भागवत गीता भाष्य यथार्थ गीता के रचयिता स्वामी श्री अड़गड़ानंद महराज जी जिनका आश्रम शक्तेषगढ़ मिर्जापुर में हैं! सुबेदार यादव का कहना हैं कि मैं भी यथार्थ गीता पढ़कर समझकर जब विश्वास हो गया तब स्वामी अड़गड़ानंद महराज जी से शक्तेषगढ़ आश्रम जूड़ा !मैं बहोत दुखी हो जाता हूँ जब कही कोई आत्महत्या कर लेता हैं और कोई भूत प्रेतों के चक्कर में दुखी रहता हैं! लोगों के दुख को कम करने के लिए मैं एसा कदम उठाया हूँ! निशुल्क यथार्थ गीता वितरण कर रहा हूँ स्वामी जी के कृपा आशिर्वाद से पूज्य श्री नारद महराज जी के आशीर्वाद से, आश्रम के सिनीयर संत पूज्य श्री संते महराज जी इटवा,
संतों के सहयोग से - श्री ज्ञान चंद बाबा जगतानंद, श्री पप्पू बाबा शक्तेषगढ़, श्री बिजय बाबा माँडा, ! फाइल फोटो
Tags
विविध समाचार