जनपद निधि से होगा पेयजल हेतु पाइप लाइन का विस्तारीकरण
बिछुआ। जनपद पंचायत बिछुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरियामाल के ग्राम सिंगारदीप में क्षेत्र के जनपद सदस्य कल्पना धनेंद्र वर्मा ने अपनी जनपद निधि से लगभग 3.70लाख की राशि प्रदाय की जिससे कि सिंगारदीप ग्राम से टोले तक आसानी से पाइप लाइन का विस्तारीकरण हो सके। ज्ञात हो कि बहुत दिनों से टोले में रहने वाली नागरिकों की मांग थी कि मोहल्ले में पेयजल की व्यवस्था की जाए। जिस बात को संज्ञान में लेकर क्षेत्रीय जनपद सदस्य कल्पना धनेंद्र वर्मा द्वारा पेयजल हेतु पाइप लाइन विस्तारीकरण के लिए अपनी निधि से राशि प्रदाय की एवं पेयजल कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से जनपद सदस्य डॉ धनेंद्र वर्मा, सरपंच ज्ञानलाल ऊइके, सचिव उमेश साहू, रजत वानखेड़े, रामकुमार साहू, शुभम साहू, आत्माराम धुर्वे, टोपसिंह नागवंशी, गोलू परतेती, मनोहर नागवंशी, रोजगार सहायक प्रहलाद बड़ेकर सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए क्षेत्रीय जनपद सदस्य का आभार व्यक्त किया।
Tags
विविध समाचार