संयुक्त सेवा समिति आंदोलन के लिए मजबूर, ज्ञापन यात्रा निकाल सौंपा ज्ञापन
सुल्तानपुर। संयुक्त सेवा समिति के तत्वाधान व गोमती मित्र मंडल समिति के नेतृत्व में जनपद की तमाम सामाजिक संगठनों ने गोमती की दुर्दशा से व्यथित होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जनपद के जिलाधिकारी को सौंपा,सीता कुंड धाम से निकली ज्ञापन यात्रा गोमती स्वच्छता के नारों के जय घोष के साथ मुख्य मार्गों से होती हुई जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची जहां जिलाधिकारी महोदय के प्रतिनिधि के रूप में उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपते हुए पांच पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी महोदया से मुलाकात की। संयुक्त सेवा समिति के संयोजक डा. सुधाकर सिंह ने कहा कि अब सब्र का बांध फूट रहा है। कागजों के अलावा धरातल पर कुछ भी नहीं हो रहा। गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि 15 दिनों में शासन या प्रशासन की ओर से कुछ ठोस कार्य नहीं दिखता तो धरना, प्रदर्शन वअनशन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। सामाजिक संगठनों में मुख्य रूप से अखिल विश्व गायत्री परिवार, अंकुरण फाउंडेशन, रोटरी क्लब, आजाद सेवा समिति, राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ, घर सुल्तानपुर फाउंडेशन, एम.आर.एसोसिएशन, आई.एम.ए, अपराध निरोधक समिति, काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच, यूनिक फाउंडेशन, कुशभवनपुर उत्थान समिति, विश्व हिंदू महासंघ, किराना व्यापार मंडल, स्पेशल युवा एंटी करप्शन समिति आदि की उपस्थिति रही। डा. सुधाकर सिंह, रुद्र प्रताप सिंह मदन,अशोक सिंह, राकेश सिंह, शिवाकांत पांडे, डा. अंकुर सेठ, अमर बहादुर सिंह, नीरव पांडे, राजेश महेश्वरी आदि ने ज्ञापन यात्रा का नेतृत्व किया।
Tags
विविध समाचार