दोनों हाथों में दबंग का तमंचा लहराते वीडियो वायरल, पीड़ित पहुँचा चौकी, रँगदारी मांगने का आरोप

दोनों हाथों में दबंग का तमंचा लहराते वीडियो वायरल, पीड़ित पहुँचा चौकी, रँगदारी मांगने का आरोप
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के वल्लीपुर इलाके में अब दबंग का इकबाल धीरे-धीरे और बुलंद हो गया है। जेल से छूटे बदमाश ने पुलिस के रौब को धूलधूसरित करते हुए दोनों हाथों में असलहा पकड़ कर ललकार रहा है। अपने बंदूक तो देखी होगी लेकिन देसी अद्धी भी देख लीजिए।बदनपुर क्षेत्र अंतर्गत पूरे धनी धर मिश्र का पुरवा में रविवार को दबंग ने खूब डायलॉग मारा जो जनपद में यह दर्शाता है कि दबंगो को किसी का खौफ नही रह गया है।यह नामचीन बदमाश कैमरे में कैद हो गया है।अब देखना है कि पुलिस इस इलाकाई बदमाश से कैसे निपटती है।पीड़ित ने कहा कि रविवार की शाम डायल 112आयी और कहा कि चौकी जाकर प्रार्थना पत्र दीजिये।फिर पीड़ित चौकी पहुँचकर दरख़्वास्त देकर अपने जान माल की गुहार लगाई।एसओ बल्दीराय ने ने कहा उन्हें प्रकरण की जानकारी नही है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

نموذج الاتصال