संभल के चंदाैसी में दूसरे दिन भी बावड़ी की खोदाई जारी, प्राचीन इमारत और सुरंग मिली, अब चलेगा बुलडोजर
चंदौसी के लक्ष्मण गंज में 150 साल पुरानी बावड़ी की दूसरे दिन भी खोदाई की गई। इसमें एक सुरंग मिली। जिसके बांकेबिहारी मंदिर से जुड़े होने की संभावना है। डीएम ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार करवाने के साथ आसपास का अतिक्रमण हटाया जाएगा। चंदौसी के मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मण गंज में बांकेबिहारी मंदिर के बाद कुछ ही दूरी पर खाली प्लाट में दबी बावड़ी की तलाश में दूसरे दिन रविवार को खोदाई शुरू की गई। डीएम राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। डीएम ने बताया कि अभिलेखों में 400 वर्ग मीटर एरिया में बावड़ी तालाब के रुप में दर्ज है। बिलारी के राजा के नाना के समय बावड़ी बनी थी। इसमें तीन मंजिल बनी हुई हैं। दो मंजिल मार्बल से बना है। ऊपर की मंजिल ईंटों से बनी है। इसमें कूप के साथ चार कक्ष भी बने हैं। यह बावड़ी 150 साल पुरानी बताई जा रही है। डीएम ने बताया कि जरुरत पड़ी तो स्टेट ऑर्किलॉजिकल सर्वे की टीम को पत्र भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि बावड़ी से सुरंग भी जा रही है जो बांकेबिहारी मंदिर पर खुलती है। डीएम ने बताया कि मंदिर का जीर्णोधार किया जाएगा। जिससे लोग वहां पूजा कर सकें।
Tags
विविध समाचार