अभिभावकों को सोशल मीडिया पर अराजक तत्व शब्द से संबोधित करने वालों के खिलाफ अभिभावक हुए लामबंद
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी से जांच कराकर की है कार्यवाही की मांग। कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय सराय भूपति के प्रधानध्यापक बालेंदु प्रताप सिंह ने दिनांक 29 नवंबर 2024 को फर्जी तरीके से नवीन विद्यालय प्रबंध समिति का गठन कर रहे थे जिसमें आए हुए सभी अभिभावकों ने विरोध किया इसके पश्चात प्रधानाध्यापक ने सभी अभिभावकों को यह कह कर भगा दिया कि आज कोरम पूर्ण नहीं है बाद में चयन कर लिया जाएगा। जबकि प्रधानाध्यापक ने नवीन प्रबंध समिति गठन पंजिका में कोरम पूर्ण दिखाते हुए 11 सदस्यों को मनमाने तरीके से चयन कर लिया है।
अभिभावकों को अराजक तत्व शब्द से संबोधित करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए सभी अभिभावकगण संबंधित अधिकारी के खिलाफ लाम बंद हो गए हैं। अभिभावकों का कहना है कि यह प्रकरण जिला अधिकारी महोदय को लिखित रूप से तथा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को लिखित रूप से शिकायत दर्ज की जाएगी ।अभिभावकों में अराजक तत्व कौन है इसको चिन्हित करें। यदि अराजक तत्व पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। प्रधानाध्यापक की मनमानी पर अभिभावकों द्वारा विरोध करना अराजक तत्व की श्रेणी में कदापि नहीं आता है।अगर ऐसा है तो अभिभावकों की खुली बैठक बुलाने की क्या जरूरत है। अभिभावकों को बुलाकर अराजकतत्व से संबोधित करना घृणित अपराध है। अभिभावकों को अराजक तत्व से संबोधित सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
Tags
शिक्षा समाचार