खमारपानी परिक्षेत्र के जमतरा वन क्षेत्र में प्रथम अनुभूति शिविर आयोजित
छिंदवाड़ा। 23 दिसंबर 2024 को पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी अंतर्गत परिक्षेत्र खमारपानी के प्रथम अनुभूति शिविर का आयोजन जमतरा वनक्षेत्र में किया गया। शिविर में खमारपानी परिक्षेत्र अंतर्गत 6 शासकीय विद्यालय, सीएम राईज स्कूल, खमारपानी शासकीय माध्यमिक शाला देवरी, शासकीय हाईस्कूल देवरी, शासकीय माध्यमिक शाला दूधगांव, शासकीय माध्यमिक शाला थुयेपानी, शासकीय माध्यमिक शाला कुण्डई बिसनपुर के कुल 132 छात्र एवं छात्राओं एवं स्कूल के 10 शिक्षकों ने भाग लिया। सर्वप्रथम छात्र छात्राओं को पार्क भ्रमण कराकर पार्क प्रबंधन व वन्यजीवों के संबंध में जानकारी दी गयी। भ्रमण के दौरान छात्र एवं छात्राओं को चीतल, सांभर, जंगली सुअर, मोर तथा अन्य पक्षी दिखाई दिये, जिनको देखकर बच्चे उत्साहित हुए। तदुपरांत फटापत्थर नेचर ट्रेल पर पैदल भ्रमण कराकर प्रकृति को नजदीक से अनुभव कराया गया। पैदल भ्रमण के दौरान विभिन्न प्रकार के पेड पोधों की पहचान एवं विभिन्न प्रजाति के इमारती पेड औषधीय पेड, फलदार पेडों के संबंध में जानकारी दी गयी। प्रकृति में मिलने वाले छोटे जंतु जैसे दीमक, स्पाईडर, तितलियां व अन्य कीट पतंगों, वन्यजीवों आदि का पारिस्तिकीय तंत्र में उनकी भूमिका एवं मनुष्य के अस्तित्व के लिये उनके महत्व के बारे में बताकर बच्चों को प्रकृति व वन एवं वन्यजीवों के प्रति संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया। वन विभाग द्वारा वनों को वैज्ञानिक पद्धति से विदोहन करने के संबंध में जानकारी दी गयी। वृक्षों को किस तरह से काटकर लॉगिंग किया जाता है जिससे कि वनोपज का अधिकतम से अधिकतम मूल्य प्राप्त हो, की जानकारी दी गयी। नेचर ट्रेल के भ्रमण के दौरान पी आई पी में वन्यजीव बाघ एवं अन्य मांसाहारी तथा शाकाहारी वन्यजीवों के मिले साक्ष्यों जैसे खंरोंच, विष्ठा पदचिन्हों आदि के बारे में बताया गया। महुआ एकत्रित करने के पुराने तरीके की जगह घर की पुरानी साडियों को आपस में जोडकर महुआ पेड के नीचे फैलाकर महुआ एकत्रित करने की विधि के बारे में बताया, जिससे महुआ कम समय में उच्च गुणवत्ता के साथ एकत्रित किया जा सके। तदुपरांत पर्यावरण संबंधी खेल व अन्य गतिविधियों के माध्यम से, उनके दैनिक जीवन शैली में बदलाव लाकर जल, उर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण करने हेतु प्रेषित किया जा सके। प्रतियोगिता के अंत में सफल प्रतिभागियों को पुररूकार से सम्मानित किया गया, उपस्थित सभी को अनुभूति की सपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर क्षेत्र संचालक, उप संचालक, सहायक संचालक, परिक्षेत्र अधिकारी अन्य क्षेत्रीय कमर्चारी पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी तथा पत्रकार, पुलिस अधिकारी, प्रेरक आदि उपपिस्थत रहे।
Tags
विविध समाचार