एचआईवी से संपूर्ण सुरक्षा को लेकर आयोजित की गई कार्यशाला, प्राचार्य ने किया उद्घाटन
सुल्तानपुर। एड्स को लेकर संपूर्ण सुरक्षा केंद्र स्वशासी राज्यकीय चिकित्सालय एवं महाविद्यालय के द्वारा एडवोकेसी बैठक (कार्यशाला) का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सलिल श्रीवास्तव ने फीता काट कर एडवोकेसी बैठक का शुभारंभ किया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एसके गोयल, ब्लड़बैंक प्रभारी डाॅ. आरके मिश्रा, डीटीओ डाॅ. आरके कन्नौजिया, प्रोबेशन अधिकारी, सूचना अधिकारी, पंचायत राज अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, विधिक प्राधिकरण अधिकारी, मुख्य शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ोदा, एआरटी स्टॉफ, एसटीआई, काउंसलर, पीपीटीसी काउंसलर, टीम दिशा, अहाना, विहान, आईटी परियोजना, प्रताप सेवा समिति के समस्त स्टाफ और समस्त चिकित्सा स्टॉफ ने प्रतिभाग किया। मीटिंग में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित संपूर्ण सुरक्षा केंद्र में सुरक्षा एचआईवी नेगेटिव एट रिस्क क्लाइंट को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जागरूकता हेतु सुरक्षा से संपूर्ण सुरक्षा के विषय पर पदाधिकारी गण ने अपनी बात रखी।
Tags
स्वास्थ्य समाचार