पल्स पोलियो अभियान (दो बूंद जिंदगी की) को सफल बनाने हेतु जन जागरूकता रैली रवाना
सुलतानपुर 07 दिसम्बर। जनपद में पल्स पोलियो अभियान (08 दिसम्बर से 13 दिसम्बर, 2024 तक) को सफल बनाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ0पी0 चौधरी व महाप्रबन्धक एनसीडी डॉ0 लक्ष्मण सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जन जागरूकता रैली को पंत स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त पोलियो अभियान जागरूकता रैली में केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त रैली पंत स्टेडियम से प्रारम्भ होकर लाल डिग्गी चौराहा, डाकखाना चौहारा, कलेक्ट्रेट गेट होते हुए पंत स्टेडियम में समाप्त हुई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि उक्त पल्स पोलियो अभियान 08 दिसम्बर से 13 दिसम्बर, 2024 तक संचालित किया जायेगा। इसके तहत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा गठित टीम के माध्यम से समस्त प्राथमिक विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर पोलियो ड्राप 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पिलाया जायेगा। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लालजी, डॉ0 राधा बल्लभ, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 संजय गुप्ता सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
Tags
स्वास्थ्य समाचार