बैंक लूट में शामिल आरोपी एनकाउंटर में गिरफ्तार, भारी मात्रा में सोना-चांदी बरामद
राजधानी लखनऊ बैंक लूट में शामिल आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1 किलो, 889 ग्राम सोना और 1 किलो 240 ग्राम चांदी बरामद हुई है।
लखनऊ बैंक लूट में शामिल आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाश बीते दिन हुए बैंक लूट की वारदात में शामिल बताए जा रहे हैं। उनके पास से 1 किलो, 889 ग्राम सोना और 1 किलो 240 ग्राम चांदी बरामद हुई है। घटना में शामिल 4 अन्य बदमाशों की तलाश जारी है। मालूम हो कि लखनऊ के चिनहट इलाके से इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर में सेंधमारी करने वाले आरोपी से सोमवार तड़के पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविन्द के रूप में हुई है, जो कि बिहार के मुंगेर का रहने वाला है। साथ ही उसके दो अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी की गई है। डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि चिनहट पुलिस को इंडियन ओवरसीज बैंक चोरी में शामिल लोगों की सूचना मिली थी। इस सूचना पर चिनहट के मल्हौर इलाके में बदमाशों की घेराबंदी की गई। कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अरविंद के पैर में गोली लगी है। अरविंद मूल रूप से बिहार मुंगेर का रहने वाला है। बैंक चोरी से संबंधित कुछ सामान की बरामदगी भी एनकाउंटर में हुई है।
Tags
अपराध समाचार