गैंग रेप पीड़िता के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित- CO लंभुआ
सुल्तानपुर। 21 दिसंबर 2024 में लम्भुआ थाने पर पीड़िता के परिवारजनों के द्वारा घटना की सूचना दी गई। इसी क्रम में तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पीड़िता को प्राथमिक उपचार केन्द्र भेज दिया गया। जहां से पता चला कि पीड़िता सम्पूर्ण स्वस्थ्य है और कोई भी बाह्तः चोट के निशान नही है। प्राथमिक जाँच से ये तथ्य प्रकाश में आया है कि घटना 02 दिन पुरानी है तथा अभियुक्त उसी गाँव के ही निवासी हैं। पीड़ित परिवार और अभियुक्तगण पड़ोसी हैं व पूर्व से परिचित हैं। घटना के अनावरण व गिरफ्तारी हेतु 02 टीमें गठित की गयी हैं। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।