DGP प्रशांत कुमार का सख्त निर्देश: हर जिले में बनाई जाए नई नाकाबंदी योजना
दिन-रात की गश्त,चेकिंग व्यवस्था, पूरे संसाधनों के साथ बनाई जाए नाकाबंदी योजना।
संवेदनशील बिंदुओं ,हॉटस्पॉट पर कम समय में ही कार्यवाही के लिए बनाई जाए नाकाबंदी योजना।
यूपी 112 के पीआरवी वाहनों, कर्मचारियों को भी नाकाबंदी योजना में शामिल करने के निर्देश।
नए बने मार्गों को भी नाकाबंदी योजना में शामिल करने के निर्देश।
नाकाबंदी योजना से पहले सभी पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग के निर्देश।
सभी सुरक्षा उपकरण, सरकारी असलहे, बॉडी वॉर्न कैमरे के साथ नाकाबंदी योजना में पुलिस तैनाती के निर्देश।
नाकाबंदी के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल करने के निर्देश।
नाकाबंदी को लेकर अफ़वाह न फैले इसलिए पुलिस कंट्रोल रूम, सोशल मीडिया सेल, एलआईयू को दिए जाएं निर्देश।
Tags
विविध समाचार