"हक की बात जिलाधिकारी के साथ" कार्यक्रम में DM ने सिविल सर्विसेज की तैयारी/चुनौतियों के बारे में साझा किए अपने विचार
सुलतानपुर 09 दिसंबर। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में "हक की बात जिलाधिकारी के साथ" कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित छात्र/छात्राओं द्वारा सिविल सर्विसेज की तैयारी एवं आने वाली चुनौतियों के बारे किए गए सवालों के जवाब दिए गए।
"हक की बात जिलाधिकारी के साथ" कार्यक्रम में DM ने सिविल सर्विसेज की तैयारी/चुनौतियों के बारे में साझा किए अपने विचार
byAdmin
-
0