GFA द्वारा प्रदूषण मुक्त सुल्तानपुर बनाने हेतु तिकोनिया पार्क से निकाली गई साइकिल यात्रा

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

GFA द्वारा प्रदूषण मुक्त सुल्तानपुर बनाने हेतु तिकोनिया पार्क से निकाली गई साइकिल यात्रा
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। कंप्यूटर एजुकेशन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था गोल्डन फाउंडेशन एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रदूषण मुक्त सुल्तानपुर बनाने के लिए महत्वपूर्ण पहल की गई है। संस्थान के निदेशक इश्तियाक खान ने बातचीत के दौरान बताया कि संस्था के माध्यम से हर रविवार को कुछ न कुछ सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जाता रहता है। इसी क्रम में पर्यावरण एवं प्रदूषण की दृष्टिकोण से सुल्तानपुर को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से तिकुनिया पार्क से 100 युवाओं की टोली के साथ साइकिल यात्रा निकालकर यह संदेश देने की कोशिश की गई कि सप्ताह में एक दिन अगर हम साइकिल से चलते हैं तो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद रहेगा। GFA के निदेशक इश्तियाक खान ने बताया कि साइकिल यात्रा तिकोनिया पार्क से सुबह 7:30 बजे प्रारंभ होकर उसके बाद सिविल लाइन, गोलाघाट, बसअड्डा, सब्जी मंडी होते हुए अमहट पहुंची। अमहट से निकलकर यह यात्रा पयागीपुर चौराहा होते हुए दरियापुर में यात्रा 5 मिनट रुक कर लोगों को संबोधित किया। इसके उपरांत पंचमुखी हनुमान मंदिर का दर्शन करने के बाद सुपरमार्केट से पंत स्टेडियम होते हुए पर्यावरण पार्क पहुंचकर 100 नीम के पौधरोपण के पश्चात समाप्त हुई। प्रदूषण मुक्त सुल्तानपुर मिशन को सफल बनाने में राम रुद्रा पांडे चैरिटेबल ट्रस्ट, गोल्डन फाउंडेशन एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के ब्रांड एंबेसडर आशुतोष पांडे, कुनुपुर के प्रधान लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी अपने ग्राम वासियों के साथ एवं मानवाधिकार कल्याण के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश मिश्रा, जिलाध्यक्ष और सुल्तानपुर की सभी सामाजिक संस्थाएं जैसे संकल्प फाउंडेशन, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, अल्पसंख्यक अधिवक्ता कल्याण ट्रस्ट मिशन को कामयाब बनाने में सहयोगी रहे।

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

और नया पुराने

نموذج الاتصال