एसडीएम गामिनी सिंगला(IAS) ने बच्चों संग चखा MDM का स्वाद एवं परखी शिक्षा की गुणवत्ता
सुल्तानपुर-उपजिलाधि-कारी बल्दीराय गामिनी सिंगला (आईएएस) ने किया प्राथमिक विद्यालय आदमपुर नटैली का औचक निरीक्षण,बच्चों के साथ चखा एमडीएम,अटेंडेंस रजिस्टर के साथ साथ किचेन गार्डन,शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा।
बच्चों से किया सवाल, सही जवाब देने वालों बच्चों को चॉकलेट देकर किया प्रोत्साहित। यूनिफार्म को लेकर एस डी एम ने प्रधानाध्यपक के कसे पेंच।शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए दी हिदायत।
103 बच्चों में 69 बच्चे मिले उपस्थित।ग्राम प्रधान असलम सहित इंचार्ज प्रधानाध्यपक मनोज कुमार,सहायक संजीव कुमार,शिक्षामित्र कैसर जहां मिले उपस्थित।
Tags
शिक्षा समाचार