जिला विज्ञान क्लब द्वारा KNIC में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता आयोजित

जिला विज्ञान क्लब द्वारा KNIC में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता आयोजित
सुल्तानपुर। कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजुकेशन, लाल डिग्गी, सुल्तानपुर में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में के एन आई टी के निदेशक डॉ आर के उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह, रवि शंकर जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जटाशंकर सह जिला विद्यालय निरीक्षक सुल्तानपुर की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिला विज्ञान कब सुल्तानपुर के जिला समन्वयक शैलेंद्र चतुर्वेदी ने कार्यक्रम का संचालन तथा प्रधानाचार्य मृदुल कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का संयोजन किया। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में विभिन्न 23 विद्यालयों के 100 विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रथम स्थान का रू 5000, द्वितीय स्थान का रु 3000, तृतीय स्थान का रु 2000 तथा दो रु 1000– ₹1000 के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि डॉ आर के उपाध्याय ने छात्रों को विज्ञान के चुनौती तथा इसे जीवन शैली में अपनाने के लिए मार्गदर्शन किया। नई टेक्नोलॉजी से अवगत कराते हुए बहुत से उदाहरण देकर अभिभावकों को छात्र-छात्राओं को उत्साहवर्धन के लिए संदेश दिया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह ने विद्यार्थियों को सफल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने सफल कार्यक्रम और उत्कृष्ट मॉडल प्रतिभा के लिए प्रतिभागियों को उत्साहित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के एन आई सी लाल डिग्गी की छात्र शिवांग चतुर्वेदी, द्वितीय स्थान के एन आई सी करौंदिया की छात्रा संख्या पांडेय, तृतीय स्थान एस के प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल सुल्तानपुर की छात्रा अंजली विश्वकर्मा तथा श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान के छात्र विनायक पांडे व सन बीम विद्यालय सुल्तानपुर के छात्र आशुतोष मिश्रा ने क्रमशःदो सांत्वना पुरस्कार ने प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर ने किया तथा आए प्रतिभागियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
जिला समन्वयक शैलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम द्वितीय था तृतीय पुरस्कार को क्रमशः 5000, 3000 v व 2000 साथ दो ₹1000–1000 के सांत्वना पुरस्कार के साथ, समस्त प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। प्रथम 15 स्थान तक चयनित विज्ञान मॉडलों को निर्धारित तिथि पर मंडल स्तरीय प्रदर्शनी के लिए अयोध्या में प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित किया जाएगा। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलां के प्रधानाचार्य डॉक्टर आशुतोष सिंह, के एन आई सी करौंदिया के प्रधानाचार्य डॉ एन डी सिंह, जिला विज्ञान क्लब के सह समन्वयक राधेश्याम पांडे, उप प्रधानाचार्य श्री शैलेश कुमार तिवारी, श्री एन0एन0 गुप्ता, श्री दीपक सोनी, श्री अजय सिंह, श्री संदीप सिंह, श्री संजय सिंह, श्रीमती बलविन्दर कौर, श्रीमती नेहा गुप्ता, श्रीमती आशा टण्डन, मिस मानसी, श्री रजनीश कुमार, श्री निरंकार श्रीवास्तव तथा भारी संख्या में अभिभावक, शिक्षक, शिक्षिका तथा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर सहारनपुर में आयोजित डॉ संपूर्णानंद वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रदेश में द्वितीय स्थान पर चयनित श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की छात्रा सुंदरी तिवारी को भी पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में के एन आई टी सुल्तानपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कपिल सक्सेना तथा डॉक्टर रजनीश उपस्थित रहे। कार्यक्रम का स्टेज संचालन मिस सहबा कलीम के नेतृत्व में छात्राओं अर्शला फातिमा एवं मनश्वी मिश्रा के द्वारा किया गया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال