संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, शक्तिकांत दास का कल आखिरी दिन
नई दिल्ली। राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है, मल्होत्रा अब मौजूदा RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। बता दें, 10 दिसंबर को RBI गर्वनर शक्तिकांत दास का कार्यकाल पूरा हो रहा है। संजय मल्होत्रा 1990 बैंच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं। राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा (Revenue Secretary Sanjay Malhotra) को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। मल्होत्रा अब मौजूदा RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। बता दें, 10 दिसंबर को RBI के गर्वनर शक्तिकांत दास का कार्यकाल पूरा हो रहा है। संजय मल्होत्रा RBI के 26वें गवर्नर होंगे।संजय मल्होत्रा 1990 बैंच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं। नवंबर 2020 में आरईसी के चेयरमैन और एमडी बने थे। इससे पहले वो ऊर्जा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे। साल 2022 में डिपाटर्मेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) के सचिव संजय मल्होत्रा को केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक (RBI) के डायरेक्टर के रूप में नामांकित किया था।
Tags
विविध समाचार