आजमगढ़ पुलिस एवं आबकारी महकमे की छापेमारी में 07 महिला सहित 12 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

आजमगढ़ पुलिस एवं आबकारी महकमे की छापेमारी में 07 महिला सहित 12 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
आजमगढ़। गंभीरपुर थाने की पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए 12 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 5.50 लाख का लगभग 44 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। इसके साथ ही पुलिस ने इन गांजा तस्करों की कब्जे से 11 मोबाइल में बरामद किया है। इस मामले में आबकारी परिवर्तन टीम और आजमगढ़ के गंभीरपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि वाराणसी से रोडवेज बस के माध्यम से गांजा तस्कर गंज गोरखपुर ले जा रहे हैं। पकड़े जाने के डर से बस छोड़कर दूसरे साधन का इंतजार कर रहे थे। इस सूचना पर मौके पर पहुंची संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गांजे की तस्करी करने के लिए पारिवारिक समूह बनाकर गोरखपुर से रायपुर छत्तीसगढ़ ट्रेन और बस के माध्यम से पहुंचते थे जिससे किसी को शक न हो। इसके बाद छत्तीसगढ़ से गांजा प्राप्त करते थे। यहां आरोपी 10 किलोग्राम के बंडल बना लेते थे और उसे अपने झोले और ट्रॉली बैग में रख लेते थे और ट्रेन और बस के माध्यम से वाराणसी पहुंचने थे, जहां से रोडवेज बस पड़कर अपने घर पहुंच कर इन्हें पुड़िए में पैक करते थे। इसके साथी घर के आस-पास ग्राहकों को भेज दिया करते थे। पुलिस द्वारा छापेमारी कर गिरफ्तार किए गए आरोपी गोरखपुर कुशीनगर देवरिया और आजमगढ़ के रहने वाले हैं। गोरखपुर की रहने वाली दीपा निषाद पर 9 गंभीर आपराधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज है। इसके साथ ही मोनी निषाद, नीलम, सविता, सोनमती गोरखपुर की रहने वाली है। जबकि फूला निषाद देवरिया की रहने वाली है। अभियुक्त शनि आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि मनु निगम और शनि देवल गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पूजा निषाद देवरिया की जबकि रिंकू देवी कुशीनगर की रहने वाली है। इसके साथ ही आरोपी अश्वनी भी गोरखपुर का रहने वाला है। इस छापेमारी में गंभीरपुर थाने के प्रभारी बसंत कुमार आबकारी निरीक्षक प्रभु नारायण सिंह गौरव सिंह, प्रवर्तन टीम सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال