लखीमपुर खीरी में पुलिस कस्टडी में मौत का मामला: 12 जनवरी को सपा का प्रतिनिधिमंडल जाएगा
लखीमपुर खीरी। मझगईं थाना क्षेत्र के हुलासी पुरवा में पुलिस कस्टडी में रामचंद्र मौर्य की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को अपना दल कमेरावादी की नेता और विधायक डाॅ. पल्लवी पटेल हुलासीपुरवा गांव पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों का निलंबन कर कार्रवाई की मांग की है। मझगईं थाना क्षेत्र के हुलासी पुरवा गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि पुलिस लीपापोती का काम कर रही है उन्होंने परिजनों से मुलाकात के दौरान घटना की पूरी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने एसपी से फोन पर बात कर दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किये जाने की मांग की। उन्होंने मांग पूरी न होने तक कलक्ट्रेट में धरना देने की बात कही। सीओ और इंस्पेक्टर के वायरल वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर देना चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार परिवार को 50 लाख का मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि वह सरकारी नौकर हैं, खुद सरकार नहीं हैं।
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष को निर्देश जारी कर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर भेजे जाने का निर्देश दिया है। जिसके क्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने पत्र जारी कर आगामी 12 जनवरी को मृतक के गांव जाने के लिए सपा प्रतिदिन मंडल की में शामिल 12 सदस्यों व पदाधिकारियो की सूची जारी की है।
Tags
विविध समाचार