अमेठी जिले के भी आंगनबाड़ी केंद्र शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर 15 जनवरी तक बंद
केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी जिले के भी आंगनबाड़ी केंद्र शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर 15 जनवरी तक बंद कर दिये गये। इस आशय का आदेश जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी के अनुमोदन पर जारी कर दिया गया है। विदित रहे की बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित समस्त विद्यालय में शीतकालीन अवकाश चल रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो एवं सहायिकाओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत लाभार्थियों अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण, सामुदाय आधारित गतिविधियों के आयोजन के साथ-साथ अन्य शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्व की भांति करते रहेंगे।
Tags
विविध समाचार