तीन तलाक देकर पत्नी को घर से निकाला, दूसरा निकाह किया, पीड़िता ने दर्ज कराया 17 लोगों के खिलाफ केस
केएमबी कुंदन पटेलप्रतापगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के भंगवा महुआर गांव में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने वाले लोगों ने शौहर से तीन तलाक दिलाकर उसे घर से निकाल दिया। उसके शौहर ने दूसरा निकाह भी कर लिया। पीड़िता ने मामले में 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के सराय वीरभद्र निवासी महजबीं बानो का निकाह 16 अप्रैल 2024 को नगर कोतवाली के भंगवा महुआर निवासी जियाउल हसन उर्फ सोहेल के साथ हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुराल के लोग उसे दहेज में तीन लाख रुपये के लिए प्रताड़ित करने लगे। 13 अगस्त की दोपहर मारपीट कर जेवर व अन्य सामान छीन लिया। परिवार के लोगों ने शौहर से जबरन तीन तलाक दिला दिया। बाद में शौहर ने दूसरा निकाह कर लिया। एसपी से शिकायत के बाद पीड़िता ने मामले में शौहर सोहेल, ससुर गुलहसन, सास खैतुननिशा, नजीरुल हसन, नाएब, रियाज, जनरीन, सहबुन निशा, साहिबा बानो, परवीन बानो, साहीन बानो, नसरीन, जुमई, सौतन सास रेहाना, तौकीर, लल्लू और असलम के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
Tags
अपराध समाचार