दिल्ली चुनाव का आज होगा शंखनादः दोपहर 2:00 बजे तारीखों का ऐलान करेगा चुनाव आयोग
केएमबी ऋतिक मिश्रा
दिल्ली विधानसभा चुनाव का आज शंखनाद होने जा रहा है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव कब होंगे, इस सवाल का आज जवाब मिल जाएगा। चुनाव आयोग आज यानी मंगलवार को दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान करेगा। दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव एक ही चरण में हो सकता है। सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग की दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी तैयारी पूरी हो चुकी है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव हो सकता है. मतदान फरवरी के दूसरे सप्ताह में हो सकता है। 23 फरवरी से पहले दिल्ली में चुनाव आयोग को चुनाव संपन्न कराना है।
कब हो सकती है वोटिंग
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 17 फरवरी को घोषित किए जा सकते हैं। यह आखिरी चुनाव हो सकता है जिसकी देखरेख मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार करेंगे। राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि दिल्ली चुनाव उनके रिटायरमेंट से पहले हो जाएंगे, ताकि उनके उत्तराधिकारी के पास इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
Tags
चुनाव समाचार