परिवहन निगम ने महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत लागू की प्रोत्साहन योजना लखनऊ। महाकुंभ-2025 आगामी 13 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो रहा है और इस संबंध में परिवहन निगम की 26 दिसंबर 2024 को प्रयागराज में क्षेत्रीय अधिकारियों की बैठक में क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु विशिष्ट प्रोत्साहन योजनाएं लागू किए जाने का अनुरोध किया गया था। इस संबंध में बसों को अग्रिम बुकिंग हेतु प्रोत्साहन योजना लागू की गई है जो इस प्रकार है- महाकुंभ मेले के लिए निगम बसों में किसी यात्री, ग्राम प्रधान अथवा प्रेरक द्वारा अपने समूह के लिए बुकिंग स्थल से गंतव्य स्थल प्रयागराज तक अथवा वापसी ट्रिप हेतु एकमुश्त 50 यात्रियों की अग्रिम बुकिंग करने की स्थिति में उक्त यात्री या ग्राम प्रधान या प्रेरक को बुकिंग स्थल से गंतव्य स्थल हेतु 02 यात्रियों को बिना किराया भुगतान किये यात्रा करने की सुविधा अनुमन्य होगी। परिचालक के लिए यह प्रतिबंध होगा कि बुकिंग स्थल से गंतव्य स्थल तक उक्त 50 टिकट प्रथम टिकट से अंतिम टिकट तक 05 मिनट के अंदर निर्गत करना होगा।
Tags
विविध समाचार