नवागत जिलाधिकारी कल 20 जनवरी को कादीपुर में करेंगे सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता
सुल्तानपुर। 20 जनवरी यानी कल होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस।जमीन के बढ़ते विवादों से जिला प्रशासन का होम वर्क भी बढ़ गया है। नवागत जिलाधिकारी कुमार हर्ष कादीपुर तहसील से अपने पहले सम्पूर्ण समाधान दिवस की शुरुआत करेंगे। 18 जनवरी को स्थानान्तरित हुआ यह समाधान दिवस टलकर 20 जनवरी को होना सुनिश्चित हुआ है।फिलहाल जमीनी विवाद पर पुलिस ने शख्ती से कार्य करना शुरू कर दिया है। सिविल से जुड़े जानकारों की मानें तो ऐसे जमीनी मसलों पर यदि राजस्व टीम अपने फीते सही कर ले तो थानों पर बढ़ रहे बोझ कुछ हद तक कम हो जाएंगे।
Tags
विविध समाचार