विश्व हिंदू महासंघ मनाएगा दीपोत्सव, 2100 दीपों से जगमग होगा सीताकुंड धाम
सुल्तानपुर।विगत वर्ष 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मा. भिखारी प्रजापति जी के निर्देश पर जनपद सुल्तानपुर में भी भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा, विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की 22 जनवरी को भव्य रंगोली की सजावट के साथ सायंकाल 05:00 बजे 2100 दीपों से दीपोत्सव मनाया जाएगा,मां गोमती के तट पर प्रभु श्री राम की आरती होगी तत्पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा,उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए महामंत्री सचिन पांडे के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश पाठक,दाऊ जी,विकास शर्मा,आलोक तिवारी,राजेन्द्र शर्मा,सन्तोष कुमार तिवारी,विनीत मिश्रा, हरिराम, आशुतोष आदि लगे हुये हैं।
Tags
विविध समाचार