मेरठ मे 3 मासूमों सहित 5 की निर्मम हत्या: लाशें देख निकली चीख, खौफनाक मंजर, पत्थर काटने की मशीन से काट डाला

मेरठ मे 3 मासूमों सहित 5 की निर्मम हत्या: लाशें देख निकली चीख, खौफनाक मंजर, पत्थर काटने की मशीन से काट डाला
मेरठ में एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित पति पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो प्रशासन में हड़कंपच गया। घटना स्थल की ओर एडीजी, कमिश्नर, डीआईजी, जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारी दौड़ते हुए नजर आए। मौके पर फोरेंसिक टीम बुला ली गई वही आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। हत्या में पत्थर काटने की मशीन का इस्तेमाल किया गया है।
मेरठ के लिसाड़ीगेट के सोहेल गार्डन में किराए के मकान में रहने वाले राज मिस्त्री व उसके पूरे परिवार की निर्मम हत्या कर दी गई। शहर के भीड़ वाले इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, एडीजी डीके ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम दीपक मीणा व एसएसपी डा. विपिन ताडा समेत पुलिस प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शहर भर के थानों की पुलिस फोर्स व भारी संख्या में महिला पुलिसकर्मी तलब कर ली गयीं। जांच के लिए फॉरेसिंक टीम बुला ली गयी।
मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से रुड़की के रहने वाले राज मिस्त्री का काम करने वाला मोइन पुत्र नसीर का परिवार लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में साजिद के मकान में किराए पर रहता है। करीब दो माह पहले मोइन रुडकी स्थित अपना मकान व जमीन बेचकर पत्नी असमा व तीनों बेटियों अक्सा 8 साल, अदिबा 2.5 साल व एक अन्य छह माह की मासूम को लेकर मेरठ आ गया था। उसने लिसाडीगेट के सोहेल गार्डन में एक प्लाट खरीदा था। इस प्लाट पर बीती शाम मोइन ने लैंटर डाला था। मजदूरों को भेजकर वह अपने घर परिवार के पास आ गया था। तब से उसको किसी ने नहीं देखा था। किराए के जिस मकान में वह रहता था, उसके मेनगेट पर ताला लटका था।
भाई कर रहा था तलाश
मोइन का बड़ा भाई तस्लीम इसी क्षेत्र के पौदीना इलाके में रहता है। तस्लीम अपने भाई के मोबाइल को सुबह से मिला रहा था। लगाताार स्वीच ऑफ जा रहा था। तस्लीम का एक और भाई मोबिन भी सोहेल गार्डन में रहता है। उसने मोबिन से पूछा कि मोइन कहा हैं। जो दो भाई बाहर रहते हैं उनसे भी मोबाइल पर जानकारी ली, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला। शाम को तस्लीम व मोबिन तलाशते हुए मोइन के घर जा पहुंचे। पड़ौसी जान मोहम्मद ने उन्हें बताया कि कल शाम से ना तो बच्चे ना ही मोइन व उसकी पत्नी असमा को किसी ने देखा है। कोई वजह ऐसी नजर नहीं आ रही थी कि मोइन पत्नी व बच्चों को लेकर कहीं जा सकता है। तस्लीम पड़ौस के मकान से छत के रास्ते मोइन के मकान के भीतर गया।
भाई-भाभी व मासूमों की लाश देकर चीख पड़ा
तस्लीम नीचे उतरा और भीतर कमरे में जहां बेडरूम था वहां गया तो सामने भाई, भाभी व तीनों भतीजियों के रक्त रंजीत शव पडे थे। उनकी लाशें देखकर उसकी चींख निकल गयी। वह चींखता हुआ जीने के रास्ते ऊपर दौड़ा और चिल्लाया कि किसी ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया है, मारा डाला है। यह सुनते ही मोहल्ले वाले जमा हो गए। मेन गेट का ताला तोड़कर भीतर गए तो जिसने भी भीतर का मंजर देखा उसकी रूह कांप गयी। चार लाशें प्लास्टिक के बोरों में बंद मिली हैं जबकि एक मासूम का शव बिना बोरे के मिला है। बताया गया कि सभी की गला काटकर हत्या की गई है। हत्या कर शव बेड में छिपाए, पत्थर काटने की मशीन से गला रेता गया।
लखनऊ तक गूंजा मामला अधिकारी दौड़े
सोहेल गार्डन में तीन मासूम समेत पांच की निर्मम हत्या की गूंज लखनऊ तक सुनाई दी। उसके बाद कमिश्री, एडीजी, डीआईजी, डीएम व एसएसपी के अलावा एसपी सिटी व शहर के सभी सर्किल के सीओ और कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।
पड़ोसियों से पूछताछ जारी
मौके पर पहुंचे एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की ज रही है। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने बुधवार से ही किसी को घर से बाहर निकलते और न ही किसी को भीतर जाते हुए देखा। हत्या कर शव बेड में छिपाए, पत्थर काटने की मशीन से गला रेता पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया जांच में हत्या कर शव बेड में छिपाने की बात सामने आ रही है। हत्या के लिए पत्थर काटने वाली मशीन का प्रयोग किया गया है। हत्या किस वजह से हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जांच पड़ताल की जा रही है। भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।


और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال