प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर नगर कीर्तन गुरु ग्रंथ साहिब पालकी का भव्य श्रृंगार, सोमवार को मनेगा श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व

प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर नगर कीर्तन गुरु ग्रंथ साहिब पालकी का भव्य श्रृंगार

सोमवार को मनेगा श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व

केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर। गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर श्रीगुरु सिंह सभा द्वारा गुरुद्वारे से शहर के प्रमुख मार्गों पर नगर कीर्तन निकाला गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया और पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन के शुभारंभ के अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी का भव्य श्रृंगार किया गया। सोमवार को श्री गुरु गोविंद सिंह के 359वें पावन प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। रविवार को भव्य नगर कीर्तन के साथ शुरुआत हुई। पंज प्यारों की अगुवाई में वाहे गुरु, वाहे गुरु के उद्घोषों के साथ हुआ। नगर कीर्तन शहर के प्रमुख मार्गों पर गाजे-बाजे, डीजे के साथ निकाला गया। जगह-जगह पर सशस्त्र दल की ओर से गतका प्रदर्शन किया गया, जिसे देख लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। इस अवसर पर गतका और बैंड पार्टियां शामिल हुईं और शब्दी जत्थों ने गुरु साहिब जी की स्तुति में गुरु जस गायन किया। अपराह्न नगर कीर्तन पंजाबी कॉलोनी गुरुद्वारे से निकलकर दरियापुर तिराहे होते हुए पंचरास्ते चौराहे, सब्जी मंडी, अस्पताल मार्ग, बस स्टेशन, तिकोनिया पार्क, डाकखाने चौराहे, शाहगंज चौराहे, बाधमण्डी होते हुए देर शाम गुरुद्वारे पहुंचकर समाप्त हो गई। इस मौके शहर के विभिन्न मार्गों पर पुष्पवर्षा के साथ नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। मालूम हो कि गुरु गुरुगोविंद सिंह के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर हुआ शबद कीर्तन, भक्तों ने की निशान साहिब की सेवा।रविवार को गुरु गुरुगोविंद सिंह के प्रकाश पर्व संर्कीतन करता जत्था निकला। इससे पूर्व शनिवार को ही गुरूद्वारा सजाया गया। पंजाबी कालोनी से शहर मुख्य मार्ग बाध मंडी, चौक, माल गोदाम, सब्जी मंडी के रास्ते प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभार फेरी गुरुद्वारे से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्ग होते हुए पुन: गुरुद्वारा पहुंची, जहां पर प्रसाद का वितरण हुआ। शाम को कीर्तन भी किया जा रहा। गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर गुरुद्वारे में आयोजित अखंड पाठ का भी समापन किया गया। इस मौके पर शहर की सड़क को वाहे गुरु के भक्तो ने पानी डालकर झाड़ू लगाई।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال